Home छत्तीसगढ़ कोरोना से जंग जीत कर 7 लोग लौटे घर

कोरोना से जंग जीत कर 7 लोग लौटे घर

661
0

अम्बिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
संभागीय कोविड अस्पताल अंबिकापुर में अब 48 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी
अम्बिकापुर।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि संभागीय कोविड अस्पताल अम्बिकापुर से आज 2 भर्ती मरीजों के जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तथा 5 मरीजों का सैम्पल लेने के 10 दिन पूर्ण होने और 5 दिन की हॉस्पिटलाइजेशन के बाद लक्षण रहित होने पर डिस्चार्ज कर दी गई है। 14 जून की स्थिति में सरगुजा जिले के 16, सूरजपुर के 1, बलरामपुर के 20, कोरिया जिले के 9 तथा जशपुर जिले के 2 मरीज कुल 48 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। अब तक जिला अस्पताल में कुल 120 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 72 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। कोविड वार्ड में भर्ती मरीज में से 1को माइल्ड सिम्पटम है बाकी सभी मरीज एसिम्प्टोमेटिक हैं। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है। 3 मरीजों का उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह नियंत्रण में है तथा उन्हें स्पेशल डाइट दिया जा रहा है।