Home छत्तीसगढ़ जिले के 86 क्वारेटाईन सेण्टर में रह रहे 806 प्रावसी श्रमिक

जिले के 86 क्वारेटाईन सेण्टर में रह रहे 806 प्रावसी श्रमिक

262
0

अम्बिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
2113 लोग हैं होम आइसोलेशन में
अम्बिकापुर।
अन्य राज्यों तथा जिलों से आने वाले प्रावसी श्रामिकों तथा यात्रियों को 14 दिन तक क्वारेंटाईन में रहने जिला प्रशासन के द्वारा जिले के नगरीय निकाय, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचयतो में क्वारेंटाईन सेंटर बनाये गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटाईन सेन्टर में रह रहे सभी लोगों के रहने, खाने, सोने, मनोरंजन इत्यादि की व्यवस्था की गई है। उन्हें प्रतिदिन समय पर चाय, नाश्ता, और खाना दिया जा राह है। वर्तमान में जिले के 86 क्वारेन्टाईन सेण्टर में 806 प्रावसी श्रमिक ठहरे हैं। अब तक 2 हजार 113 लोग 14 दिन की क्वारेन्टाईन अवधि पूरा कर होम आइसोलेशन में हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जनपद पंचयात अम्बिकापुर के 7 क्वारेन्टाईन सेन्टर में 26 प्रावसी श्रमिक ठहरे हैं ।इसीप्रकार मैनपाट जनपद के 16 क्वारेन्टाईन सेन्टर में 81,सीतापुर जनपद के 20 क्वारेटाईन सेन्टर में 197, लखनपुर जनपद के 2 क्वारेन्टाईन सेण्टर में 46, लुण्ड्रा जनपद के 7 क्वारेन्टाईन सेन्टर में 110, बतौली जनपद के 11 क्वारेन्टाईन सेन्टर में 95 तथा उदयपुर जनपद के 7 क्वारेन्टाईन सेन्टर में 96 लोग ठहरे हुए है। नगर निगम अम्बिकापुर अंतर्गत 8 शासकीय क्वारेन्टाईन सेंटर में 67 तथा 8 पेड क्वारेन्टाईन सेन्टर में 67 लोग ठहरे हुए हैं।