रायपुर। लंबे समय से जारी लॉकडाउन के बाद अब अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शटर खुलने के बाद जहां व्यापारियों ने राहत की सांस ली है तो वहीं शहरवासियों ने भी खुशी जाहिर की है।
देशभर में जारी लॉकडाउन में बंद रहने वाले व्यापारिक संस्थानों के शटर आज पूरी तरह से खुल गए। शहर के अधिकांश दुकानों के खुल जाने के बाद अब जनता के ठप पड़े काम भी सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगे। राजधानी रायपुर में सराफा कारोबार और कपड़ों की दुकानें विगत 50 दिन से भी ज्यादा समय तक बंद रही थी। जिला प्रशासन द्वारा अब सेलून, सराफा कारोबार सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सशर्त खुलने की छूट दे दी है। इसके अलावा भवन निर्माण सामग्री, हार्डवेयर की दुकानें, सीमेंट, छड़ आदि की दुकानें भी अब खुल गई है। इससे अब रूके हुए कामों ने गति पकडऩी शुरू कर दी है। आर्थिक गतिविधियों को पूरी सुरक्षा के साथ बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही जिला प्रशासन, राज्य सरकार के मंशानुरूप क्रमबद्ध ढंग से शुरू करवा रही है। इससे जहां राजधानी रायपुर में आर्थिक गतिविधियां अब जोर पकड़ेगी तो वहीं प्रदेश में भी अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुल जाने के बाद प्रदेशवासियों को भी राहत मिलनी शुरू हो गई है। राज्य सरकार की भी यही मंशा है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जितनी अधिक सुरक्षा बरती जाए उतनी ही ठीक है। इसी तरह शहर के बर्तन, होम एप्लायंसेस की बंद दुकानें भी आज से खुल गई है। बर्तन व्यापारी लंबे समय से जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर दुकानें खोलने की अनुमति मांग रहे थे। बहरहाल शहर की दुकानें खुल जाने से जहां बाजार में रौनक लौटने लगी है तो वहीं व्यापारियों ने भी अब राहत की सांस ली है।