बस्तर, रायपुर, दुर्ग संभाग के कुछ जिले में रहेगा आंशिक असर
रायपुर। बंगाल की खाड़ी में उठा प्रचंड समुद्री तूफान अम्फान कल तटीय इलाकों से टकराने के बाद भारी तबाही मचा सकता है। इसे लेकर केन्द्रीय मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है। वहीं प्रदेश के दक्षिणी इलाके याने बस्तर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश तथा तेज हवाओं के साथ जोरदार बौछारें पड़ सकती है।
केन्द्रीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान अम्फान अब बहुत ज्यादा शक्तिशाली हो गया है। यह अपने प्रचंड रूप में आगे बढ़ रहा है। इस तूफान के तटीय इलाकों से टकराने के बाद भारी तबाही मच सकती है। इसे लेकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल को अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस तूफान के खाड़ी से होकर पश्चिम बंगाल के दीघा के तटीय इलाकों से टकरराने के साथ ही हटिया बांग्लादेश के ओर आगे बढ़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। इस तूफान के तटीय इलाकों में टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 165 किमी से लेकर 195 किमी प्रति घंटा हो सकती है। यह तूफान कल 20 मई को दीघा की ओर आगे बढ़ सकताा है। वर्तमान में यह दक्षिण-दक्षिण-पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के दीर्घा, हुगली, कोलकाता, 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर को ज्यादा प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा आज तटीय ओडिशा क्षेत्र में हल्की से मध्यम स्तर पर बारिश हो सकती है। ओडिशा के निकट गुजरते समय इसका वेग प्रचंड होगा, इसके असर से प्रदेश के दक्षिणी भाग याने बस्तर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है अथवा तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती है। हालांकि इस प्रचंड तूफान का ज्यादा असर प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ेगा। फिर भी बस्तर सहित रायपुर, दुर्ग संभाग के कुछ जिले इससे प्रभावित हो सकते हैं।