Home छत्तीसगढ़ चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी अजीत जोगी की हालत नाजुक

चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी अजीत जोगी की हालत नाजुक

69
0

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत आज भी गंभीर बनी हुई है। सोमवार को श्री जोगी के ब्लड प्रेशर व हार्ट रेट में काफी उतार-चढ़ाव आ रहा था, जिसे चिकित्सकों ने अथक प्रयास के बाद काबू में कर लिया।
अजीत जोगी के लिए जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि श्री जोगी की हालत आज भी नाजुक बनी हुई है। सोमवार को श्री जोगी का ब्लड प्रेशर व हार्ट रेट काफी बदल गया था। लगातार ब्लड प्रेशर के उतार-चढ़ाव व हार्ट रेट में आए बदलाव ने चिकित्सकों को परेशान कर दिया था। चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद आखिरकार उनका बीपी नार्मल हुआ और हार्ट रेट भी धीरे-धीरे सामान्य हो गया। उन्हें वर्तमान में वेंटीलेटर के माध्यम से कृत्रिम सांस दी जा रही है। उनकी यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। ज्ञात हो कि श्री जोगी के स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों की टीम लगातार देश-विदेश के चिकित्सकों से सलाह ले रहे हैं। वर्तमान में चल रहे उनके उपचार को निरंतर रखा गया है और उनकी स्थिति में सुधार आते ही मेडिकल प्रोटोकॉल बदला जाएगा। बहरहाल उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है।