Home छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन व रेडक्रास की टीम झोपड़ी में रहने वालो के बीच...

जिला प्रशासन व रेडक्रास की टीम झोपड़ी में रहने वालो के बीच पहुंचकर जाना हाल-चाल

55
0

धमतरी। विश्वव्यापीय कोरोना वायरस कोविद-19 आपदा के चलते जिला प्रशासन धमतरी के साथ मिलकर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशन में रेडक्रॉस उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी, सीएमएचओ एवं सचिव डॉ बीके तुर्रे के मार्गदर्शन में जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के वालेटियर सेवा कार्य में बढ़.चढकर हिस्सा लेने के लिए आगे आ रहे है। इसी कड़ी में कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व जरूरतमंद लोगो तक पहुंचकर आवश्यक सेवाओं व सहायता प्रदान किया जा रहा है। ग्राम भटगांव, मांझराटोला में पहुंचकर जिला प्रशासन व रेडक्रास की टीम हाल चाल से रूबरू हुये वालेटियर प्रदीप साहू, ललित भांडे ,मनोज बंछोर की टीम पहुंचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना वायरस से सुरक्षा बचाव एवं सावधानी बरतने के लिए लगभग 700 लोगंों को मांझराटोला बस्ती भटगांव में जागरूक किये एवं जिला प्रशासन धमतरी व रेडक्रास द्वारा विभिन्न दान.दाताओं से प्राप्त कपड़े से निर्मित मास्क का वितरण भी किया गया जिससे वहां के बच्चों, युवा, बुजुर्गो के चेहरे पर खुशी देखने को मिला। मांझराटोला भटगांव में रहने वाले लोग जिला प्रशासन व रेडक्रॉस की टीम पहुंचने पर काफी प्रसन्नचित हुये और उनकी आवश्यकताओं को जिला प्रशासन धमतरी की ओर हर संभव सहयोग, व्यवस्था किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।