Home छत्तीसगढ़ जरूरतमंद लोगों को 71 किट राशन सामग्री किया वितरण

जरूरतमंद लोगों को 71 किट राशन सामग्री किया वितरण

74
0

धमतरी। कोरोना महामारी के कारण लाकॅडाऊन के चलते भुखमरी के शिकार असहाय लोगो को भगवान् महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर भगवान् महावीर के तैल चित्र मे धुप दिप कर राशन सामग्री का वितरण किया गया। अंतरास्ट्रीय महासचिव लोकेश कावडिय़ा ने सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए कहा उन सबकी मदद करिये जिनसे आप काम लेते है या जिनका गुजारा आप से चलता रहा है यह समय एक दूसरे के साथ खड़े होने का है। अध्यक्ष सुशीला नाहर ने अपील की जिसकी जितनी मदद हो सके कीजिये, हम सबको अपनी सामाजिक दायित्व निभाने के लिए आगे आना है, सचिव जानकी गुप्ता जैन ने कहा इस समय देश को उदार लोगो की जरूरत है, अमीरो की नही, मदद के लिये सभी सामने आये कोषाध्यक्ष अल्का जैन ने कहा कि घर पर रहे, सुरक्षित रहे, उपाध्यक्ष कामना जैन, नमिता चौरडिय़ा,सहसचिव रजनी नाहर ने अपील की कि बहुत जरूरत हो तभी घर से निकले, संस्था की अध्यक्ष सुशीला नाहर शशी गोलछा, मधु बोथरा पंडरिया ,कविता लोढा, शशी लुनावत,ज्ञानचन्द रीता छाजेड़ ,भावना बुरड़ ,मोना शाह ,प्रतिमा दुग्गड़ ,अल्का जैन ,अन्नु जैन ,लछमी काकरिया ,माया गोलछा ,गौरी लोढा ,संजु छाजेड़ ,सुरभि बैद ,रजनी नाहर ,नमिता चौरडिय़ा,कामना जैन आदि ने राशन किट प्रदान करने में सहयोग दिया तथा संस्था की सभी सदस्यों ने मेडिकल टीम, पुलिस प्रशासन ,पत्रकार, सफाई कर्मचारियों को और जो भी कोरोना से आगे होकर लड़ रहे हैं उन्हें धन्यवाद दिया। तथा नीरज नाहर द्वारा मास्क का वितरण किया गया ।