Home छत्तीसगढ़ मा.शा जालमपुर के शिक्षक ने घर घर जाकर किया खाद्यान्न वितरण

मा.शा जालमपुर के शिक्षक ने घर घर जाकर किया खाद्यान्न वितरण

311
0

धमतरी। जिले के सभी शासकीय माध्यमिक एवं प्र्राथमिक शालाओं में राज्य शासन जिला कलेक्टर एवं शिक्षा अधिकारियों के आदेशानुसार सूखा खाद्यान्न वितरण पालकों को डोर टू डोर किया जा रहा है । इसी तारतम्य में मिडिल स्कूल जालमपुर में भी प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक शाला में पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के पालको को डोर टू डोर घर घर जाकर सूखा खाद्यान्न चांवल,दाल वितरित किए गए। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं महंत घासीदास वार्ड के पार्षद संजय डागोर एवं शाला विकास समिति की उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद ज्योति वाल्मीकि जालमपुर, शाला विकास समिति के सदस्य शंकर नागेश, स्व सहायता समूह , के जनहित चिंतक समूह के सदस्य रवि, संस्था प्रमुख दीपक शर्मा,शिक्षक शैलेंद्री तुर्रे,खिलेश्वरी कामडे, टी गोस्वामी की उपस्थिति में रसोईया सहायिका अमरौतिन बाईए सफाई कर्मचारी लक्ष्मी सांगली के द्वारा पालकों को घर जाकर बना हुआ पैकेट जिसमें मिडिल स्कूल के प्रत्येक छात्र के लिए 6 किलो चांवल और 12 सौ ग्राम दाल थे, वितरित किए गए । वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा गया