आगामी दो दिन तक इसी तरह रह सकता है मौसम
रायपुर। गुरुवार देर रात मौसम में हुए बदलाव के बाद रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में करीब एक घंटे की झमाझम बारिश से मौसम सर्द हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अभी एक-दो दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरूवार रात करीब 9.30 बजे से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था। रात में चल रही ठंडी हवा रात करीब 10 बजे तेज हो गई। इस बीच आसमान में बादल तेजी से फैलने लगा और देखते ही देखते जोरदार गर्जना के साथ बिजली चमकने लगी। इसके बाद तेज बौछारें शुरू हो गई। यह झमाझम बारिश करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई थी। तेज गर्जना और बिजली चमकने के कारण विद्युत विभाग ने भी सुरक्षा के लिहाज से मुख्य सप्लाई बंद कर दी थी। राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर, मुंगेली में भी देर रात जोरदार बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण अफ गानिस्तान और पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और पूर्वी राजस्थान से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए एक ट्रफ लाइन बना हुआ है। मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार अभी दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और कोरबा में बारिश की संभावना बनी हुई है।