Home छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस के चलते विधानसभा सत्र 25 मार्च तक के लिए स्थगित

कोरोना वायरस के चलते विधानसभा सत्र 25 मार्च तक के लिए स्थगित

73
0

विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
रायपुर।
कोरोना वायरस के चलते अब छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
24 फरवरी से शुरू हुआ विधानसभा का बजट सत्र होली पर्व के चलते 6 मार्च से 15 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया था। 16 मार्च से विधानसभा की कार्यवाही पुन: शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए आज आपातकाली विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई। विधानसभा की समिति कक्ष में हुई इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डा. महंत, मुख्यमंत्री श्री बघेल के अलावा समिति के अन्य सदस्य संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, पंचायत मंत्री टीएस सिंह, गृहमंत्री ताम्रध्वत साहू, वन मंत्री मो. अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह भी मौजूद थे। बैठक में कोरोना वायरस पर गंभीरता से चर्चा करने के पश्चात कार्यमंत्रणा समिति ने विधानसभा की कार्यवाही 25 मार्च तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में विधानसभा की कार्यवाही को मौजूदा हालात के मद्देनजर स्थगित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना को लेकर अलग-अलग एडवाजरी जारी की गयी है, हमने प्रदेश में भी इसे लेकर आदेश जारी किया है। स्कूल-कालेजों में छुट्टी कर दी गयी है, केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसे हम फॉलो कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र होली की छुट्टी के बाद शुरू होने जा रहा था, चूंकि विधानसभा में पूरे प्रदेश भर से लोग आते हैं। इसे देखते हुए विधानसभा 25 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है। श्री बघेल ने यह भी कहा कि आगे जैसे हालात रहेंगे, उसके अनुरूप आगे निर्णय लिया जायेगा। श्री बघेल ने यह भी कहा कि वैसे तो कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के निर्णय सदन के अंदर ही सार्वजनिक किये जाते हैं, लेकिन आज की परिस्थिति अलग है, इसलिए हम ये जानकारी सदन के बाहर साझा कर रहे हैं।
विदित हो कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस के मद्देनजर ऐहितियातन स्कूल-कालेजों में 31 मार्च तक छुट्टी घोषित कर दी है।