संदीप तिवारी – 8889998888
रायपुर/ 30 अप्रैल रविवार को मुंगेली के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में कुमार विश्वास नाईट कवि सम्मेलन आयोजित था, जहाँ कार्यक्रम के शुरू होते ही जमकर बारिश हुई, दर्शकों ने आननफानन में कुर्सियों को ही सर में ढककर भीगने से बचने काफी मशक्कत करते रहे। कार्यक्रम के दिन सुबह से ही बारिश हो रही थी दोपहर को कुछ घण्टे के लिए बारिश रुकी लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में ही जमकर बारिश हुई जिससे कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप हो गया। श्रोताओं ने कहा कि जब सबसे सहयोग लेकर इतना भव्य आयोजन किया जा रहा था, तो ऐसे में बारिश से निपटने का भी इंतजाम किया जाना था, वाटरप्रूफ बैठक व्यवस्था की जानी थी, परंतु ऐसा नहीं किया गया जिसके चलते भी कार्यक्रम असफल हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल थे, जो कार्यक्रम में पहुंचे पर खराब मौसम और तेज बारिश के चलते कुछ देर रुककर वापस चले गए। बारिश के चलते श्रोताओं में मायूसी देखी गई। श्रोताओं ने बताया कि कवि सम्मेलन के शुरुआत में ही मंच के माध्यम से श्रीराम का अपमान किया गया, कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व ही साउंड में कुमार विश्वास का रामकथा चल रहा था, अचानक मंच से अनाउंस करते हुए श्रीराम कथा को बंद करने और उसके बदले केवल कुमार विश्वास की कविता चलाने का फरमान जारी किया गया जिसके चलते श्रोताओं में आक्रोश देखा गया, कई कार्यक्रम छोड़ आ गए, ये VDO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें तीखी प्रतिक्रिया भी आ रही हैं। कई श्रोताओं ने बताया कि कुमार विश्वास नाईट कवि सम्मेलन में भगवान श्रीराम का अपमान करते हुए साउंड में चल रहे रामकथा को जिस अंदाज और अहंकार से बंद कराया गया उसके कारण श्रीराम ने बारिश कराकर कार्यक्रम ही बंद करा दिया। कुमार विश्वास नाईट कार्यक्रम में हुए बारिश के तरह तरह की VDO सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिसमें हास्य, व्यंग्य और तीखे कमेंट भी आ रहे हैं।