Home Uncategorized अवैध प्लॉटिंग, जमीन रजिस्ट्री और बेरोजगारी मुद्दे को लेकर हजारों की संख्या...

अवैध प्लॉटिंग, जमीन रजिस्ट्री और बेरोजगारी मुद्दे को लेकर हजारों की संख्या में युवा मोर्चा ने किया कलेक्टर का घेराव…फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार…

169
0

मुंगेली/ भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मुंगेली ने बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे को लेकर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया, पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने बैरिकेड और पानी का छिड़काव फायर ब्रिगेड किया अंततः कलेक्टर पहुंचकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विधायक पुन्नूलाल मोहले के नेतृत्व में अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश के आह्वान पर बेरोजगारों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा भत्ता आदि देने में किए जा रहे छल के विरोध में जिला भाजपा कार्यालय से रैली निकालकर करही कलेक्ट्रेट के लिए निकले रास्ते में दाऊपारा चौक में नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता को भूपेश बघेल सरकार की नाकामियों और बेरोजगारों के साथ किए जा रहे छल के विरोध में बताया गया।युवा मोर्चा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के पहले लगाए गए बेरीकेड के पास पहुंचे । इसके पश्चात बेरिकेड्स को पार करने का प्रयास किया तब पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को रोकने डंडे आदि से उनके हाथों को चोट पहुंचाया गया । उन्हें बेरीकेड पर चढ़ने से रोका गया, साथ ही फायर ब्रिगेड से तेज धार पानी का बौछार कार्यकर्ताओं के ऊपर किया। इसके बावजूद कार्यकर्ता अंततः कलेक्ट्रेट पहुंचकर विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण खाण्डेकर के नेतृत्व में अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पुन्नूलाल मोहले ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं जैसे अवैध प्लाटिंग, छोटे प्लाटों की रजिस्ट्री नगर व ग्रामीण सभी क्षेत्र के लिए खोलने अथवा पूर्णरूप से बंद करने की मांग की। आदि के विषय में बात करते हुए प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं पर उनके हाथों को लात मारने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने बेरोजगारी भत्ता को बेरोजगारों के साथ छल बताया। युवामोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे। उन्हें विभिन्न नियम कानून में फंसा कर उनके साथ छल ना करे। अवैध प्लाटिंग व छोटे रजिस्ट्री नगर ग्रामीण सभी क्षेत्र के लिए खोलने अथवा सभी क्षेत्रों के लिए बंद करने की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश शुक्ला,शैलेश पाठक, लक्ष्मीसेवक पाठक,गुरमीत सलूजा,धनेश साहू,उमाशंकर साहू,धनीराम,रजनी मानिक सोनवानी, दुर्गा उमाशंकर साहू,राणाप्रताप सिंह,प्रदीप मिश्रा,श्रीकांत पाण्डेय,रवि शर्मा विनय साहू महाजन जायसवाल,शंकर सिंह, प्रद्युम्न तिवारी, मुकेश लोहरा, विश्वास दुबे,कोटूमल दादवानी,प्रदीप पाण्डेय,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर , जिला महामंत्री अमितेष आर्य , माधव तिवारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यश गुप्ता , अनुराग सिंह , उमाशंकर बघेल , हरीश चंद्र यादव , हैप्पी हुरा , मिथिलेश केशरवानी , अरविंद सिंह राजपूत , रिंकू सिंह ठाकुर , संदीप साहू , अनिल दुबे , करण सिंह , अभिषेक पाठक , सौरभ वाजपेयी ,संदीप सोनी , तामेश्वर साहू , हरिभजन सिंह , तरुण साहू , पंकज वर्मा , राजेन्द्र साहू , उत्तम साहू , धनराज सिंह परिहार , राजा तम्बोली , राजेश्वर टंडन , केशव साहू , घनश्याम यादव , आदि मुंगेली जिले के समस्त 9 मंडलों से आए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।