Home मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों को इस बार मिली कई सुविधाएं

बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों को इस बार मिली कई सुविधाएं

31
0

भाेपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) की 10वीं व 12वीं परीक्षा दिव्यांग विद्यार्थियों को कई तरह की राहत दी गई है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग या घायल विद्यार्थियों को कई राहत दी गई है ।मंडल ने इसमें 21 श्रेणी के दिव्यांगता में शामिल किया है।इसमें दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग एवं हाथ की हड्डी टूट जाने या हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ विद्यार्थियों को ये राहतें मिलेंगी। ऐसे विद्यार्थी लिखने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं। साथ ही उन्हें विषय चयन, अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कंप्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा दी जाएगी।साथ ही बोर्ड परीक्षा में नकल करने वाले परीक्षार्थियों को तीन साल की जेल या पांच हजार रुपयो का जुर्माना हो सकता है। वहीं, परीक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र में गलती होने पर सुधार के लिए अंतिम मौका सोमवार तक था। बता दें, कि इस साल मंडल की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है।दोनों परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे है।
इस तरह बरती जाएगी सख्ती
परीक्षा को लेकर मंडल द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं में यदि कोई परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करता है, या कोई व्यक्ति इसमें उसकी सहायता करता है और परीक्षार्थियों के धमकी देना या हथियार ले जाने पर भी तीन साल की सजा का प्रविधान है। अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए जाने पर दोषी व्यक्ति को सरकारी सेवा में नहीं लिया जाएगा।कक्षा में सामूहिक नकल या अन्य व्यक्ति द्वारा नकल करवाने पर सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा निरस्त होगा।परीक्षा केंद्र से 100 गज की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी।