Home छत्तीसगढ़ पाली में हुई शांति समिति की बैठक

पाली में हुई शांति समिति की बैठक

130
0

कोरबा। पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वास राव मसके तहसीलदार पाली ने कहा कि होली के त्यौहार के दिन प्रेसर हार्न का उपयोग ना किया जाए। दुपहिया वाहन एवं अन्य वाहनों के सावधानी पूर्ण ढंग से चलाया जाए क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होली का त्यौहार आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए जबरदस्ती किसी को भी रंग गुलाल ना लगाया जाए। प्रमुख चौक चौराहों के साथ-साथ वार्डो में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। होली के त्यौहार के पर्व पर शासकीय संपत्ति एवं शासकीय पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाए शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी। होली के दिन दुपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी ना हो, नाबालिक को वाहन चलाने को ना दिया जाए शराब एवं अन्य प्रकार का नशा करके एवं हुल्लड़ करते पाए जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। नगर के चौक चौराहों में बल की तैनाती की जाएगी। रास्ता जाम करने वाली शराब पीकर हुड़दंग करने हरे भरे पेड़ को काटने, लोगों के ऊपर कीचड़ को लगाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी।