Home धर्म श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने सीकर के मंदिर में चढ़ाया निशान

श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने सीकर के मंदिर में चढ़ाया निशान

270
0

कोरबा। जिले के श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने राजस्थान के सीकर जिले में स्थित भगवान श्रीखाटू श्याम के मंदिर में रींगस से निशान लेकर 18 किलोमीटर नंगे पैर पैदल चलकर निशान चढ़ाया। 10 वर्षीय बालक हर्ष नारायण शर्मा ने भी रींगस से 18 किलोमीटर तक नंगे पांव चलकर खाटू धाम में निशान चढ़ाया । प्रतिवर्ष सीकर जिले के खाटू धाम श्याम मंन्दिर में लाखों भक्त रींगस से 18 किलोमीटर नंगे पांव चलकर निशान चढ़ाते हैं। इसी कड़ी में कोरबा जिले के भी श्याम मित्र मंडल कोरबा के सदस्यों डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा व उनके 10 वर्षीय पुत्र हर्ष नारायण शर्मा के अलावा मनोज कुमार अग्रवाल (मन्नी), रवि अग्रवाल (दर्री वाले), जयप्रकाश अग्रवाल एवं श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने भी 18 किलोमीटर नंगे पांव पैदल चलकर रींगस से खाटू श्याम के धाम पर निशान चढ़ाया। डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि सभी सदस्य 5 मार्च को निशान लेकर रींगस से चले तो खाटू धाम तो 6 मार्च को रात्रि 1 बजे तक पहुंच गये थे मगर लाखों की भीड़ होने के कारण पंक्तिबद्ध होकर उन सभी को श्याम जी के दर्शन प्रात: 11 बजे हुये जो सचमुच एक कठिन तपस्या है।