Home Uncategorized स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में चाईल्ड लाईन एवं अभिव्यक्ति एप्प पर कार्यशाला...

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में चाईल्ड लाईन एवं अभिव्यक्ति एप्प पर कार्यशाला आयोजित…कोतवाली प्रभारी गौरव पाण्डेय ने दी विस्तृत जानकारी…

161
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा मुंगेली में चाईल्ड हेल्पलाइन एवं अभिव्यक्ति एप्प के बारे में स्कूली छात्राओं को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय की टीम के द्वारा एक कार्यशाला आयोजित कर विस्तार सेे जानकारी दी गई। उनके द्वारा  गुड टच एवं बेड टच एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ होने वाले  लौगिक शोषण एवं अपराघ की रोकथाम करने के उद्देश्य से चाईल्ड हेल्पलाइन के संबंध में  बताया गया । जिसमें अभिव्यक्ति एप एवं पॉक्सो एक्ट की प्रमुख बातो एवं संबंधित कानूनी प्रावधान के बारे में  प्रकाश डाला गया। उन्होने  बताया  कि वर्तमान समय में बच्चों के ऊपर बढते हुए शोषण एवं अपराध की घटना को देखते हुए हमें जागरूक होना आवश्यक है। मोबाईल एवं सोशल नेटवर्किंग मे अनावश्यक एवं अनजान व्यक्यिों के मैसेज एवं लिंक से दूर रहना चाहिए ताकि हमारी निजी जानकारी एवं गोपनीयता भंग न हो सके और हम सुरक्षित रहें। अगर आप के साथ किसी भी प्रकार का कोई अवांक्षनीय कृत्य होता है तो चाइल्ड लाईन टोल फ्री नम्बर 1800-23-6010 पर संपर्क करे तथा चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098, आपातकालीन स्थिति में मेडिकल हेल्प लाइन नम्बर 108 तथा 112 में संपर्क कर अपनी समस्याओं की जानकारी देकर समाधान प्राप्त कर सकते है। छात्राओं को उनके साथ अवांक्षनीय कृत्य होने पर अपने वरिष्ठ नजदीकी रिश्तेदार को तत्काल जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया।
  इस कार्यक्रम में एएसआई एवं महिला सेल प्रभारी श्रीमती रामकुमारी यादव ,आरक्षक योगेश यादव, अतुल ठाकुर, जलेश्वर कश्यप, व्याख्याता सांत्वना दत्ता, दीपांजली सोनी, रूही फातिमा, श्रीमती वंदिता गुप्ता,महादेव यादव, शिक्षक अमित सोनी, पी टी आई राजेन्द्र प्रसाद साहू सहित शाला के दोनो माध्यम के  हाई एवं हायर सेकेण्डरी विभाग की छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। शाला प्राचार्य डाॅ आई. पी. यादव ने शाला के छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए सिटी कोतवाली टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता एवं एनएसएस प्रभारी  राहुल वर्मा ने किया ।