Home छत्तीसगढ़ पुलिस की नोटिस के बावजूद धड़ल्ले से चालू है इस होटल में...

पुलिस की नोटिस के बावजूद धड़ल्ले से चालू है इस होटल में देहव्यापार

41
0

रायपुर। राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना अंतर्गत चल रहे देहव्यापार को लेकर हमारी टीम लगातार खबर का प्रकाशन करते चले आ रही है।

https://dainikbharatbhaskar.com/?p=383432

खबर प्रकाशित होने के बाद गोल बाजार थाना प्रभारी द्वारा उक्त होटल संचालक को नोटिस https://dainikbharatbhaskar.com/?p=383609

देकर अपनी खानापूर्ति तो कर दी लेकिन इसके बावजूद होटल राजदूत और श्री पैलेस में देहव्यापार का काम धड़ल्ले से जारी है। जब हमारी टीम ने पड़ताल करने के लिए अंदर से पूरी जानकारी जुटाई तो पता चला कि होटल संचालक श्री लाल चौरसिया द्वारा लोगों को यह कहा जा रहा है मेरे द्वारा गोलबाजार थाना में 15000 (पंद्रह हजार) रूपए का मासिक भुगतान किया जाता है इसी लिए मेरे ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं कर सकता है। अब सबसे बड़ा सवाल तो यह उठता है कि क्या इन होटल संचालको पर पुलिस कोई ठोस कार्यवाही कर पाती है या फिर इसी तरह ये देहव्यापार का काम बेरोकटोक जारी रहेगा।