रायपुर। राजधानी रायपुर के दो चर्चित और नामी पुलिस थानों में गिनती होने वाले कोतवाली और गोलबाजार थाना क्षेत्र में चल रहे देहव्यापार के काले कारनामे को उजागर करते हुए दैनिक भारत भास्कर ने न्यूज़ वेब पोर्टल में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था
जिसे सम्बंधित गोलबाजार थाना प्रभारी ने संज्ञान में लेते हुए इस थानांतर्गत आने वाले पेटीलाइन स्थित श्री पैलेश, गणेशराम नगर स्थित सफर लॉज,सेंडो लॉज, होटल राजदूत जैसे तमाम होटलो में देहव्यापार का अनैतिक कार्य चल रहा था उन्हें नोटिस जारी किया है। अब देखने वाली बात तो यह है की क्या सिर्फ नोटिस जारी करके ही इन होटल संचालको को छोड़ दिया जायेगा या फिर इनके संचालको के द्वारा जो ये अनैतिक कार्यो को बरसो से अंजाम दिया जा रहा था उनपर कोई ठोस कार्यवाही करके उन्हें ऐसा सबक सिखाया जायेगा की भविष्य में इस तरह के गलत कार्य को करने से पहले वो पुलिस की कार्यवाही से डरे।