Home देश भारत में बनेंगे स्वदेशी अपाचे हेलीकाप्टर

भारत में बनेंगे स्वदेशी अपाचे हेलीकाप्टर

398
0

नई दिल्ली। भारतीय सेना के लिए युद्धक हेलिकॉप्टर बनाने के मेगा प्रॉजेक्ट पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने काम शुरू कर दिया है। भारत अब घातक स्वदेशी अपाचे हेलीकॉप्टर बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत 2027 तक 10 से 12 टन क्षमता वाले हमलावर सैन्य हेलीकॉप्टरों का उत्पादन शुरू हो जाएगा। दरअसल, एचएएल ने अपने इस महत्वाकांक्षी प्रस्ताव को तैयार कर रक्षा मंत्रालय को भेजा है, जिस पर बस मुहर लगनी बाकी है। ये हेलीकॉप्टर अमेरिकी कंपनी बोइंग के घातक अपाचे गार्जियन की तर्ज पर होंगे।
10 से 12 टन के ये हेलिकॉप्टर दुनिया के कुछ बेहतरीन हेलिकॉप्टर्स जैसे बोइंग के अपाचे की तरह आधुनिक और शक्तिशाली होंगे। एचएएल के प्रमुख आर माधवन ने कहा है कि जमीनी स्तर पर काम शुरू किया जा चुका है और 2027 तक इन्हें तैयार किया जाएगा।
माधवन ने बताया कि इस मेगा प्रॉजेक्ट का लक्ष्य आने वाले समय में सेना के तीनों अंगों के लिए 4 लाख करोड़ रुपये के सैन्य हेलिकॉप्टर्स के आयात को रोकना है। उन्होंने कहा कि एचएएल ने प्रारंभिक डिजाइन तैयार कर लिया है और प्लान 500 हेलिकॉप्टर्स के उत्पादन का है। यदि सरकार इस साल प्रॉजेक्ट को मंजूर कर लेती है तो 2023 तक पहला प्रोटोटाइप तैयार हो जाएगा।