नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा सत्र आज से शुरू होने जा रहा है और इस सत्र के बेहद ही हंगामेदार होने की संभावना है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में घेरने की तैयारी कर ली है। इस पर बहस के लिए कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव भी दे दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी के सासंदों ने सत्र शुरू होने के पहले ही परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए।बजट सत्र के दूसरे हिस्से के पहले ही दिन संसद में दिल्ली दंगे पर सियासी संग्राम लगभग तय है। विपक्षी दलों ने इस दंगे में बड़ी संख्या में मौतों और बर्बादी पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए संसद के दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस ने दंगों में केंद्र सरकार खासकर गृहमंत्रालय की नाकामी को मुद्दा बनाते हुए संसद में भी गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठाने की घोषणा की है।