नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले सप्ताह हुए दंगों के बाद आम लोगों और पुलिस द्वारा स्थिति सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन रविवार शाम अफवाहों का ऐसा दौर शुरू हुआ कि एक बार फिर शांति की कोशिशें तार—तार होती दिखीं। हिंसा के बारे में अफवाह फैलने के बाद रविवार शाम पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न हिस्से में लोगों के बीच दहशत पैदा हो गयी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसी भी घटना से इनकार किया और लोगों से शांति की अपील की। अफवाहों की शुरुआत कल शाम 07:30 बजे के आसपास शुरू हुई। सबसे पहले रघुवीर नगर से कॉल आए, तुरन्त ख्याला में शाम की नमाज के बाद अफवाह फैलनी शुरू हो गई।
इसके बाद दिल्ली के तिलक नगर अफवाहें फैलनी शुरू हो गई। सोशल मीडिया और मैसेज के साथ दिल्ली में हिंसा की खबरें फैलने लगीं। इसके 10 से 15 मिनट के भीतर साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया, शाहीनबाग, बाटला हाउस इलाके से कॉल आने लगे। आधे घंटे में अफवाह पूरी पश्चिमी दिल्ली, आउटर दिल्ली खासकर रोहिणी रिठाला से भी फोन कॉल आने लगीं। इसके साथ ही सेंट्रल दिल्ली जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार जैसे इलाकों से माहौल खराब होने की खबरें फैलने लगीं।
हालांकि पुलिस और आम लोगों की सूझबूझ से कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई। इन अफवाहों में सोशल मीडिया का प्रमुख हाथ था। इनमें तरह तरह से लोगों को डराने की कोशिश की गईं। लगातार लोगों को मैसेज मिल रहे थे कि दुकानें बन्द कर दो, घर मे घुस जाओ लोग आ रहे है, तुम्हें भी मार देंगे, आग लगा रहे है, दंगे हो गए तैयार हो जाओ।