शातिर चोर गिरफ्तार, जेल दाखिल
कोरबा। पिछले कुछ महिनों से लगातार शहर व आसपास के इलाके से हो रही बाइक चोरियों के मामलों में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शातिर बाइक चोर को गिरफ्त में लेकर उसके कब्जे से उसकी निशानदेही पर नदी के किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखे गए कुल 6 बाइक बरामद किए गए।
कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही मोटर साइकिलों की चोरी को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में एएसपी उदयकिरण, सीएसपी राहुल देव शर्मा के निर्देशन में गठित विशेष टीम के द्वारा संदिग्धों और पुराने बाइक चोरों पर नजर रखी जा रही थी। मुखबिर से ज्ञात हुआ कि शातिर बाइक चोर गोपाल गुर्जर उर्फ आदित्य पिता जगत सिंह 19 वर्ष निवासी पीपरपारा कोहड़िया मुंह में गमछा बांधकर मोटर साइकिल में घूम रहा है व गतिविधियां संदिग्ध है। उसे पकड़ कर उसके पास मौजूद मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-12एएल-3692 की तस्दीक करने पर उक्त वाहन चोरी होने की रिपोर्ट 23 जनवरी को कोतवाली में दर्ज होना पाया गया। गोपाल गुर्जर को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली, रामपुर व सीएसईबी क्षेत्र के कई स्थानों से दुपहिया चोरी करना कबूल किया। बिक्री के लिए ग्राहक नहीं मिल पाने से 5 अन्य वाहनों को कोहड़िया में नदी किनारे झाड़ी में छिपाकर रखना बताया। आरोपी गोपाल गुर्जर की निशानदेही पर वाहनों को बरामद कर चोरियों में सहयोगी उसके साथियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। इस पूरी कार्यवाही में मानिकपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, रामपुर चौकी प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी, एसआई हेमंत पाटले, सीएसईबी सहायता केन्द्र प्रभारी एएसआई जितेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक दुर्गेश राठौर, कुलदीप तिवारी, साहेबराम खटकर, आरक्षक विपिन नायक, चंद्रकांत गुप्ता, जयप्रकाश यादव, संजय रात्रे, परमानंद दिवाकर, गगन जायसवाल, लक्ष्मीकांत खरसन, संतोष चौधरी एवं रतन राठौर की अहम भूमिका रही।
ट्रैक्टर के लिए जारी नंबर था एक बाइक में
पुलिस की टीम ने पीपरपारा कोहड़िया में नदी किनारे दबिश देकर झाड़ियों एवं लकड़ियों से ढंककर रखे गए बिना नंबर की बजाज प्लेटिना, बजाज पल्सर क्रमांक यूपी-94एल-5305, हीरो एचएफ-डिलक्स क्रमांक सीजी-11एबी-0397, हीरो पैशन प्रो क्रमांक सीजी-12एन-8034 व होण्डा एक्टिवा क्रमांक सीजी-07बीबी-8590 को बरामद किया गया। टीआई ने बताया कि हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी-11एबी-0397 की तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त नंबर किसी टै्रक्टर के नाम पर पंजीकृत है। आरोपी ने वास्तविक नंबर प्लेट बदलकर यह नंबर प्लेट लगाना बताया है। बरामद वाहनों के मालिकों की पतासाजी की जा रही है।
महिनों से फरार था, पुलिस की थी नजर
गोपाल गुर्जर पहले भी चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है व शातिर चोर होने से इस पर पुलिस की नजर लंबे समय से थी। वारदात के बाद यह करीब 5-6 महिने से फरार चल रहा था कि एकाएक नजर आने पर मुखबिर की सूचना उपरांत दबोचा गया। जिस जगह पर इसने चोरी की बाइकों को छिपाकर रखा था वह कोहड़िया मुख्य सड़क से काफी दूर और सूना इलाका है। काफी पहले गोपाल का परिवार झोपड़ी बनाकर उक्त इलाके में रह रहा था जो टूट-फूट जाने के बाद इस सूनेपन का लाभ चोरी के वाहनों को रखने के रूप में गोपाल उठाता रहा। पूछताछ में गोपाल से मिली जानकारी के आधार पर कुछ और खुलासे की संभावना बनी है।