कोरबा। जिले के कुछ इलाकों में घटित वारदातों के मद्देनजर दुकानदारों व आम जनता को व्यवस्था बनाने में सहयोग करने व सुरक्षा कार्यों में पुलिस की तत्पर कार्यवाही का भरोसा दिलाने के लिए आज पैदल मार्च किया गया। इस कड़ी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने मातहतों के साथ पैदल मार्च कर पुराना बस स्टैण्ड, अग्रसेन चौक, पावर हाऊस रोड, एसएस प्लाजा, अभिनंदन काम्पलेक्स, दीनदयाल मार्केट, हीरानंद काम्पलेक्स आदि व्यवसायिक क्षेत्रों में पहुंचकर दुकानदारों को सुरक्षा के संबंध में समझाइश दी गई। दुकानदारों को प्रतिष्ठान और उनके यहां आने वाले ग्राहकों पर सीधे नजर रखने वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने, दुकानों के सामने सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को व्यवस्थित करवाने के साथ ही यातायात सुगम करने की व्यवस्था में सहयोग का आग्रह किया गया। दुकान व आसपास में होने वाले किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों अथवा संदिग्ध नजर आ रहे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस या कंट्रोल रूम को देने कहा गया। व्यवसायियों सहित आम नागरिकों को भरोसा दिलाया गया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के प्रति काफी सजग है और आम जनता को भी अपनी सजग भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर, रामपुर और सीएसईबी चौकी क्षेत्र में भी पैदल मार्च किया गया।