स्वतंत्र तिवारी – 9752023023
मुंगेली/ थोक सब्जी मंडी के सैकड़ों किसान अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर राहुल देव से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपे, कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे किसानों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि पहले थोक सब्जी मंडी नगर के बुधवारी बाजार स्थित शासकीय भूमि पर लगता था जिसे नगर से करीब 7-8 किमी दूर रायपुर रोड में स्थित निजी भूमि में स्थानांतरित कर दिया गया है जिससे किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नही किसानों का कहना है कि अब भूमि स्वामी के द्वारा उनसे बाजार लगाने के एवज में शुल्क की वसूली करने दबाव भी बनाया जा रहा है और शुल्क नही देने पर किसानों को सब्जियां बेचने नहीं दी जाती साथ ही उन सब्जियों का सौदा करने नहीं दिया जाता हैं। किसानों ने ये भी बताया कि भूमि स्वामी के लोगों के द्वारा सायकिल, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों के पार्किंग को लेकर भी शुल्क निर्धारित किया गया है जिससे छोटे और गरीब किसान भारी परेशान है इन्ही सब समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रट पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंप कर शासकीय भूमि में पुनः सब्जी मंडी को स्थापित करने की मांग किया गया हैं।
भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी के द्वारा किसानों का समर्थन करते हुए उन्होंने भी कलेक्टर से इस विषय पर त्वरित कार्यवाही करने की अपील किये है साथ ही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज किसानों को जिसतरह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ये बहुत दुखद है जबकि नगर पालिका क्षेत्र में पहले से शासकीय भूमि उपलब्ध है जिसमे वर्षों से थोक सब्जी मंडी लगाया जा रहा था बावजूद इसके नगर पालिका के कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा सीधे तौर पर मनमानी एवं व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के मकसद से नगर स्थित थोक सब्जी मंडी को नगर से 8 किमी दूर ले जा गया और अब किसानों के ऊपर दबाव बनाते हुए शुल्क वसूली किया जा रहा है जो कि अनुचित है अगर जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं को जल्द दूर नही करते है तो हमारे द्वारा इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही अतिरिक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि किसानों के द्वारा जिले के कलेक्टर को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है इस मामले में जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
भाजयुमो अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी ने कहा कि हाल ही में वर्तमान में लग रहे सब्जी मंडी में नगर पालिका की कोई भूमिका नहीं हैं, वहां कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद उनके प्रतिनिधि या उनके द्वारा भेजे गए जो व्यक्ति हैं उनके द्वारा किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा हैं और अवैध वसूली की जा रही।