वार्ड पार्षद ने लगाया आरोप कि महापौर और विधायक दोनो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं जिसके चलते शहर का विकास नही हो पा रहा हैं..
वार्ड पार्षद रंगा नादम ने विधायक को कहा हमें घोषणाएं नही समस्याओं का निदान चाहिए जो आप नही कर पा रहे हो…
बिलासपुर/ बिलासपुर इस समय समस्याओं से घिरा हुआ शहर हो गया है पूरा शहर आटोमोड में चल रहा है, जहाँ कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहा है, शहर विधायक की घोषणाओं से परेशान शहर के नागरिकों ने अब बोलना भी शुरू कर दिया है कि उनसे विधायक चुनने में गलती हो गई है।
बिलासपुर शहर में एक दैनिक अखबार के कार्यक्रम में जनता से जुड़े समस्याओं को वार्ड 33 के पार्षद रंगा नादम ने उठाया तो नगर विधायक शैलेश पांडेय इसे सुन न सके और कार्यक्रम को छोड़ कर चलते बने ।
नगर विधायक के इस तरह से बिना समस्या सुने चले जाना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जनता के बीच यही चर्चा हो रही हैं कि विधायक शैलेश पांडेय जनता की समस्याओं से क्यों भाग गए ? जबकि वे जनप्रतिनिधि हैं तो उन्हें जनता के सवालों का सामना कर जवाब देना चाहिए। पहले भी विधायक समस्याओं को सुनना कम घोषणाओं में ज्यादा विश्वास करते रहे हैं, उसी का नतीजा है कि वार्ड के पार्षद ने जब अपने वार्ड की समस्या सुनाई उसे वो सहन नही कर सके और कार्यक्रम को छोड़ कर चलते बने। हालांकि जनता और विधायक शैलेश पांडेय के बीच समस्याओं को लेकर काफी तू-तू, मैं-मैं हुई।
वार्ड पार्षद रंगा नादम ने आपने वार्ड की समस्या बताई की उनके वार्ड में न तो नाली की सफाई हो रही न ही नालियों का निर्माण हो रहा है कई वार्डो का पानी उनके वार्ड की नालियों से होकर गुजरता है जिसके चलते आये दिन वार्ड में नाली का पानी घरों-दुकानों में घुस रहा है, साफ सफाई वार्ड में नहीं हो रही, चारों तरफ गंदगी फैली रहती है, पिछले तीन वर्षों से हर वर्ष वार्ड में कार्य के लिए आवेदन मंगाया जाता है लेकिन उनके वार्ड में कोई काम नही कराया जा रहा है पार्षद का कहना है कि महापौर एवं विधायक दोनो ने उनके वार्ड के नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान नही दिया और दोनों एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर कार्य में बाधा का हवाला हमेशा देते रहे हैं लेकिन इस सब के चलते मेरे वार्ड की जनता पिस रही है उनकी समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा।
बिलासपुर की जनता इस बार विधानसभा चुनाव में बदलाव लाने के मूड में नज़र आ रही हैं।