Home छत्तीसगढ़ कड़ेमेटा कैंप में नक्सलियों ने किया रात में फायरिंग

कड़ेमेटा कैंप में नक्सलियों ने किया रात में फायरिंग

653
0

नारायणपुर। जिला मुख्यालय से करीब 61 किमी दूर कड़ेमेटा पुलिस कैम्प में नक्सलियों के द्वारा बीती रात फायरिंग की गई। जवानों के द्वारा आधुनिक हथियारो से नक्सलियों पर जवाबी कार्यवाही करने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए है। गोली-बारी से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
कड़ेमेटा कैंप में नक्सलियों के द्वारा की गई गोलीबारी की घटना की पुष्टि एएसपी जयंत वैष्णव ने की है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को टारगेट करने के लिए बुधवार की रात के अंधेरे में गोली चलाई गई। जिसके बाद जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए हैं। ज्ञात हो कि पिछले डेढ़ माह पहले पुलिस के द्वारा बारसूर से पल्ली सड़क निर्माण कार्य को गति देने के लिए कड़ेमेटा में कैम्प को खोला गया है। नक्सलियों के आधार इलाके में सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा डेरा डालकर कैम्प खोलने के बाद नक्सलियों के द्वारा ग्रामीणों को डरा-धमका कर बीस दिन पहले इस इलाके के करीब दो दर्जन गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को भेजकर कैम्प के सामने धरना प्रदर्शन कर एक सप्ताह तक विरोध जताया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाइश देकर कैम्प के सामने से उठाया गया।