प्राचार्या ने बच्चों को ऊर्जा बचाने की शपथ दिलाई
रायपुर। क्रेडा द्वारा विचक्षण जैन विद्यापीठ का चयन किया गया है। इसके तहत संस्था में सौर सुजला योजना क्लब का गठन किया गया है। गुरुवार को क्लब के विद्यार्थियों के साथ प्रभारी शिक्षकों को संस्था की प्राचार्या श्रीमती नंदिनी चतुर्वेदी ने ऊर्जा बचाने की शपथ दिलाई। बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग का अवलोकन भी किया। रैली के माध्यम से एनर्जी कंजरवेशन का संदेश भी प्रसारित किया गया।
संस्था के शिक्षक, क्लब के प्रभारी प्रिंस ठाकुर,पदमा बंडी,नीलकंठ अंबाडे ने बताया कि- बैच मैकिंग, किवीज कांपीटीशन, पेंटिंग कांपीटीशन,सोलर एनर्जी एग्जीबिशन के माध्यम से क्रेडा के परस्पर सहयोग से सौर ऊर्जा को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है।आने वाले दिनों में और भी रोचक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।