कोरबा। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालने वाले आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । तहसीलदार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
भारत रक्षा मंच ने एनआरसी के समर्थन में रविवार को तिरंगा यात्रा कोसाबाड़ी से घंटाघर तक निकाली थी । यहाँ सभा का भी आयोजन किया गया था । प्रशासन ने तिरंगा यात्रा के रूप में रैली निकालने की अनुमति भारत रक्षा मंच को नहीं दी थी। प्रशासन व पुलिस ने तिरंगा यात्रा रैली को रोकने के लिए आयोजक समेत पहुंचे प्रमुख लोगों को समझाइश भी दी थी ,परन्तु तब तक भारी भीड़ एकत्रित हो चुकी थी। बताया जा रहा कि इस मामले में प्रशासनिक जांच के बाद तहसीलदार सुरेश साहू ने रामपुर पुलिस चौकी में लिखित प्रतिवेदन सौंपा है। पुलिस ने आयोजक समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 143 ,145, 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।