जनदर्शन में किसान ने की शिकायत
कोरबा। धान खरीदी के लिए किसानों का रकबा सत्यापन के एवज में कुछ पटवारी अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। इस तरह की शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसी क्रम में मदवानी के पटवारी और कोटवार पर प्रति क्विंटल धान के एवज में 400 रुपए की रिश्वत लिए जाने का आरोप लगा है और इसका वीडियो भी सामने आया है। कलेक्टर जन चौपाल में शिकायत लेकर पहुंचे करतला तहसील के ग्राम मदवानी के किसानों हीराधन राठिया ने चतुर सिंह, जोतराम, रत्थूराम, चमरा राम, शोभाराम, फूल सिंह को गवाह बनाते हुए शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि ग्राम मदवानी में पटवारी एवं ग्राम कोटवार के द्वारा मिलीभगत कर किसानों से धान उत्पादन प्रमाण पत्र वितरण में प्रति क्विंटल 400 रुपए लिया गया है। इस संबंध में पटवारी एवं काटवार द्वारा रुपए लेने संबंधी विडियो भी उपलब्ध कराने की बात शिकायतकर्ता ने कही है। बताया जा रहा है कि पटवारी और कोटवार ने मिलकर 50 किसानों से इस तरह राशि वसूली है। गांव के एक जागरूक युवक ने रिश्वतखोरी की वीडियो अपने मोबाइल में बना ली और प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। इस वीडियो में पटवारी के द्वारा सत्यापन प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में लेन-देन की बात कही जा रही है वहीं किसान के द्वारा अपनी मजबूरी बताकर रुपए कुछ कम लेने की भी गुहार लगाई जा रही है। 400 के बदले 300 रुपए लेने का आग्रह करने पर पटवारी कहता है कि महिना 15 दिन पहले आते तो 3 में काम कर देता अब आखिरी समय में आए हो तो 4 से कम (400) में काम नहीं चलेगा। उक्त युवक ने अपने प्रमाण पत्र के एवज में 6 हजार रुपए पटवारी को बतौर रिश्वत दिया भी है।