पानी की सतह पर फ्लोटिंग जेटी रूम में होगी बैठक , चल रही प्रशासनिक तैयारी
कोरबा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 29 फरवरी को सतरेंगा में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इसके लिए सतरेंगा में फ्लोटिंग जेटी पर एक कमरा बनाया जा रहा है। सतरेंगा हसदेव नदी पर स्थित बांगो बांध के डुबान क्षेत्र में स्थित है। यह छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी एवं पहली बहुउद्देश्यीय जल परियोजना है। पहाडिय़ों से घिरे इस बांध के बीचों-बीच कई छोटे द्वीप हैं जो इसके सौंदर्य को बढ़ावा देती है।बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक फ्लोटिंग जैटी पर होगी। इसके लिए फ्लोटिंग जेटी के चौकोर डिब्बों को आपस में जोड़कर एक चबूतरा का रूप दिया गया है। इसके चारों ओर अस्थाई तौर पर एल्यूमिनिमिम पट्टी और ग्लास की मदद से दीवार खड़ी की जा रही है। इसमें कैबिनेट के सदस्यों को बैठने के लिए व्यवस्था की जाएगी। यह काम बाहर से आए प्रशिक्षु कर्मचारी कर रह हैं। काम तेजी से चल रहा है।29 फरवरी को मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट के सभी सदस्य सतरेंगा पहुंचेंगे। फ्लोटिंग जैटी पर सवार होंगे। इसके बाद फ्लोटिंग जैटी को बोर्ड के जरिए खींचकर डूबान के बीच छोड़ दिया जाएगा। इसके चारों ओर सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहेंगी। जवान बोट पर सवार होकर फ्लोटिंग जेटी की सुरक्षा पर नजर रखेंगे। इस भारी भरकम तैयारी को अंतिम रूप देने में प्रशासन लगा हुआ है।