कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 19 सीएसईबी कॉलोनी में साफ-सफाई का अभाव है। जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है। साफ-सफाई के अभाव में नालियां जाम है। वैसे तो कॉलोनी की साफ-सफाई का जिम्मा सीएसईबी की है। लेकिन इसके बाद भी साफ-सफाई को लेकर जमकर कोताही बरती जा रही है। सीएसईबी सिविल विभाग द्वारा साफ-सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। खासकर जिस कॉलोनी क्षेत्र में अधिकारी निवासरत हैं। उन क्षेत्रों की साफ-सफाई नियमित कराई जा रही है। वहीं अन्य कॉलोनियों में साफ-सफाई व्यवस्था में कोताही बरती जा रही है। जिसका खामियाजा यहां के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। सीएसईबी कॉलोनी के ऐसे कई इलाके हैं जहां लंबे समय से कचरे का उठाव भी नहीं हुआ है। वहीं सीएसईबी कॉलोनी में साफ-सफाई की जिम्मेदारी प्रबंधन का होने का हवाला देते हुए निगम भी साफ-सफाई की लेकर ध्यान नहीं देता। दोनों विभागों के बीच कॉलोनी में गंदगी का साम्राज्य बढ़ता जा रहा है। आगामी दिनों में गर्मी आने वाली है। जाम नालियों व गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाएगा। इस दिशा में जल्द ही पहल नहीं की गई तो कॉलोनीवासियों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी।