Home छत्तीसगढ़ कूटरचना कर बन गई सरपंच, निर्वाचन रद्द करने की मांग

कूटरचना कर बन गई सरपंच, निर्वाचन रद्द करने की मांग

102
0

कलेक्टर से की गई शिकायत
कोरबा।
हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़बुड़ की निर्वाचित सरपंच हरेली बाई द्वारा ग्राम पंचायत के अलावा नगर पालिका परिषद दीपका के मतदाता सूची में भी नाम होने के बाद भी रिटर्निंग अधिकारी से क्लीन चिट लिया। क्लीन चिट मिलने के बाद बुड़बुड़ पंचायत से नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ा और सरपंच निर्वाचित हुई। मामले में कलेक्टर से लिखित शिकायत कर जांच की मांग करते हुए सरपंच का निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है। इस संबंध में ग्राम बुड़बुड़ निवासी तिरिथ राम द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि पंचायत चुनाव में बुड़बुड़ पंचायत से कुल 3 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनाव लड़े थे जिसमें उसकी पत्नी त्रिवेणी बाई भी शामिल थीं। सरपंच प्रत्याशी हेतु नामांकन दाखिल करते समय हरेली बाई ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान त्रिवेणी बाई ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष लिखित आपत्ति जताई थी कि हरेली बाई का नाम ग्राम पंचायत के अलावा नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 20 में भी दर्ज है। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भ्ीा वह मतदाता रह चुकी है। जिसका नामांकन निरस्त किया जाए। आपत्ति के बाद भी रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन निरस्त नहीं किया। क्लीन चिट प्रदान किए जाने के कारण अभ्यर्थी हरेली बाई ने कूटरचना करते हुए सरपंच का चुनाव लड़ा और निर्वाचित भी हो गई। जिसे लेकर कलेक्टर से उचित जांच व कार्रवाई की मांग की है।
कार्रवाई नहीं हुई तो जाएंगे न्यायालय
इस संबंध में तिरिथ राम का कहना है कि वर्तमान निर्वाचित सरपंच हरेली बाई द्वारा कूटरचना कर रिटर्निंग अधिकारी के संरक्षण में चुनाव जीता गया है। जिसका निर्वाचन रद्द करने कलेक्टर से लिखित शिकायत किया गया है। इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती है मजबूरन न्यायालय के शरण में जाना पड़ेगा।
लाखों की वसूली लंबित
बीते पंचायत कार्यकाल के दौरान ग्राम बुड़बुड़ की सरपंच रही संतोषी बिंझवार पर वर्ष 2014-15 में विकास कार्यों की राशि में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगा था। मामले में 8 लाख 29 हजार 589 रुपए की वसूली प्रशासन की ओर से लंबित है। हाल में संपन्न पंचायत चुनाव में संतोषी बिंझवार ने पुन: सरपंच प्रत्याशी हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। लेकिन उनका लाखों का वसूली बकाया होने के कारण नामांकन निरस्त कर दिया गया। जिस पर संतोषी बिंझवार ने अपनी जेठानी हरेली बाई की ओर से सरपंच के लिए नामांकन दाखिल कराया। ग्रामीण तिरिथ राम द्वारा निवर्तमान सरपंच संतोषी बिंझवार ने राशि वसूली किए जाने संबंधित शिकायत पूर्व में की गई थी। जिसमें अब तक कार्रवाई नहीं हुई और लाखों की वसूली लंबित है।