Home शिक्षा बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा आज, अब तक 1.80 लाख अभ्यर्थियों ने किया...

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा आज, अब तक 1.80 लाख अभ्यर्थियों ने किया एडमिट कार्ड डाउनलोड

43
0

पटना। बिहार के दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) आज 6 जुलाई को होगी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सभी सेंटरों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ-साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट, गश्त दल सह जोनल दंडाधिकारी और उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। विवि की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। पटना में सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
परीक्षा दिन के ग्यारह से एक बजे तक निर्धारित है। सीईटी-बीएड-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 19,1929 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इसमें 97,718 महिला एवं 94, 211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। इस परीक्षा के लिए राज्यभर के 11 शहरों में कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। महिलाओं के लिए कुल 157 और पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र हैं। गया शहर में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 04 महिलाओं के लिए और 13 पुरुषों के लिए परीक्षा केंद्र हैं। गया शहर के लिए कुल 16689 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 7575 महिला और 9114 पुरुष शामिल हैं।
सीईटी-बीएड -2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी मंगलवार तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पूर्व से डाउनलोड एडमिट कार्ड मान्य होंगे। अभ्यर्थी इससे संबंधित विस्तृत जानकारी सीईटी-बी.एड.-2022 की आधिकारिक वेबसाइट ( www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर प्राप्त कर सकते हैं।