कोसावाडी हनुमान मंदिर से घंटाघर तक निकाली यात्रा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
कोरबा। भारत रक्षा मंच कोरबा ने सीएए के समर्थन में कोसावाडी हनुमान मंदिर से घंटाघर तक तिरंगा यात्रा निकाली। 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली। भारी भीड़ के बीच हर हाथ मे तिरंग था और जुबान पर भारत माता की जय के नारे। आयोजन किये जाने के संबंध में आवेदन पत्र सिटी मजिस्ट्रेट,कोरबा के कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था। प्रशासन ने यात्रा की अनुमति नही दी थी। एनआरसी सीएए एलपीआर के समर्थन में हिन्दु रक्षा मंत्र के आह्वान पर रविवार को विशाल तिरंगा यात्रा रैली एवं आमसभा का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन ने एक ओर जहां रैली की अनुमति नहीं दी वहीं मात्र आयोजनकर्ताओं को घंटाघर चौक में सभा करने की इजाजत मिली थी। समर्थन में कार्यक्रम स्थल में हिन्दू रक्षा मंच के पदाधिकारियों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने सहभागिता निभाई। साथ ही एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर फैलाए जा रहे भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। आयोजन के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल एवं जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन व निर्देशन में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से चौकस और मुस्तैद रहे। सुरक्षा को लेकर एसपी के आदेशानुसार एएसपी उदयकिरण के निर्देशन में कोरबा सीएसपी राहुल शर्मा, दर्री सीएसपी, खोमनलाल सिन्हा, कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा, मानिकपुर टीआई राजेश जांगड़े, बांगो टीआई एसएस पटेल, आरआई संजय साहू, सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव बल के साथ तैनात रहे।