Home शिक्षा पी.जी. कॉलेज में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस सम्पन्न

पी.जी. कॉलेज में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस सम्पन्न

289
0

धमतरी । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, के निर्देशानुसार बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर चौबे के निर्देशन में एवं डॉ. श्रीदेवी चौबे के मार्गदर्शन में दिनांक 22 फरवरी 2020 को महाविद्यालय के नवीन भवन हॉल में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.श्रीदेवी चौबे ने अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने के पीछे छिपी हुई भावना एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक स्टाफ, एवं छात्र-छात्राओं ने उर्दू, मराठी, तेलगु, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, सहित विभिन्न भाषाओं में कविता, गीत, श्लोक एवं अभिनय के माध्यम से मातृभाषा के प्रति समान प्रकट किया। एम.कॉम. की छात्रा नुपुर मेहतों ने गुजराती भाषा में रोचक संवाद के माध्यम से कार्यक्रम में भरपूर उत्साह पैदा कर दिया। मो.साजिद खाने ने उर्दू, अरबी में एवं फारसी भाषा पर विभिन्न आयतों की जानकारी एवं गीतों के माध्यम से खुरेह फातीमा आयत के प्रति समान प्रकट किया एवं आयतों में दिए गए ”आंख का नूर हॅू। शायरी की प्रस्तुति दी। कु.रेशमा ने उर्दू भाषा पर गीत की शानदार प्रस्तुति दी। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. देवाशीष हाजरा ने बंगला भाषा में देश की महान विभतियों के प्रति समान प्रकट करते हुए बंगला भाषा की संस्कृति पर प्रकाश डाला। प्रो.तरूण बनर्जी ने बंगाली भाषा में स्वामी रविन्द्रनाथ टैगोर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए मातृभाषा के प्रति समान भाव को प्रकट किया।  डॉ. श्रीदेवी चौबे ने छत्तीगसढ़ी भाषा की गौरवशाली परपरा, छ.ग. की संस्कृति  पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ी बोली, कविता एवं गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में भरपूर मनोरंजन किया। डॉ. अमर सिंह साहू ने एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.चन्द्रशेखर चौबे ने भी देश की समस्त भाषाओं के प्रति समान प्रकट करते हुए देश की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने का संदेश दिया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं बड़ी संया में छात्र-छात्राएॅं उपस्थित थे।