Home छत्तीसगढ़ SECL की जमीन पर रातों रात बनाए जा रहे मकान

SECL की जमीन पर रातों रात बनाए जा रहे मकान

165
0

वृक्षों की अवैध कटाई कर किया जा रहा बेजा कब्जा
कोरबा।
एसईसीएल की खाली पड़ी जमीन पर वृक्षों की अवैध कटाई कर बेजा कब्जा किया जा रहा है। रातों रात मकान बनाकर व साड़ी तथा बांस से जगह का घेराव कर लिया जा रहा है। इसकी भनक एसईसीएल के अफसरों को होने के बाद भी कार्यवाही नहीं किए जाने से उनके हौसले बुलंद है। कुसमुंडा अंतर्गत विकासनगर पुराना पेट्रोल पंप से पहले व माता करमा विद्यालय के ठीक सामने अवैध बेजा कब्जाधारी हरे-भरे पेड़ों को काटकर प्लाटिंग कर रहे हैं। दर्जनों की संख्या में लोग जमीनों को प्लाट में बांटकर उस पर कब्जा कर चुके है। एसईसीएल के उदासीन रवैय्ये के कारण बेजा कब्जाधारियों की चांदी हो गई है। वहीं अवैध निर्माण कर खरीद फरोख्त का खेल भी शुरू हो गया है। बेजा कब्जा स्थली पर निर्माण सामग्रियों का ढेर भी लगा हुआ देखा जा सकता है। अवैध कब्जाधारियों के कारण विकासनगर कालोनी क्षेत्र पहले ही अतिक्रमित हो चुकी है और अब उससे आगे भी बेजा कब्जा बढ़ता जा रहा है।