Home छत्तीसगढ़ ग्राम परसुली, बंजारी, कलारतराई, दर्री में निकाली आभार रैली

ग्राम परसुली, बंजारी, कलारतराई, दर्री में निकाली आभार रैली

91
0

धमतरी। धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार रैली के पाँचवे दिन जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 के ग्राम परसुली,बंजारी कलारतराई एवं दर्री में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने इन ग्रामों में जाकर आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। गाँव में पहुँचने पर ग्रामवासियों द्वारा श्रीमती बाबर का गाजे बाजे एवं पटाखे पॉड कर स्वागत किया गया एवं गाँव गलियों का भ्रमण कराया गया तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी नवनिर्वाचित पंच सरपंच एवं कांग्रेस की ग्रामीण कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया। अपने उद्बोधन में श्रीमती बाबर ने गाँव की जनता को भारी मतों से जिताने पर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित एवं आभार व्यक्त कर कहा कि उन्होंने इस नए क्षेत्र में मुझ पर जो विश्वास दिखाया है उस विश्वास पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूँगी एवं मुझे एक नेता या जन प्रतिनिधि ना समझें बल्कि मैं आपकी गाँव की बहू बेटी बहन के रूप में आप लोगों के बीच रहकरआप लोगों की सब समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूँगी तथा आपके हर सुख दुख में सामने आकर कंधे से कंधा मिलाकर उसे दूर करने का भरसक कोशिश करूँगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार जो बनी है वह गाँव के गऱीब मज़दूरों एवं किसानों के हित में कार्य कर रही है ।शासन की योजना नरवा, घुरूवाँ ,गुरुआ बाड़ी जो है वह आम जनता को उससे जोडक़र उसके जीवन स्तर में सुधार करने की दिशा में एक बहुत ही अच्छी योजना है जिसको मैं अपने क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में लागू करवाऊँगी। आम जनता की जो मुख्य समस्याएं होती हैं बिजली सडक़ पानी स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ती को उसका लाभ मिले उस दिशा में कार्य करूँगी। इस अवसर पर ग्राम परसूली के सरपंच धनसाय साहू दानीराम डहरिया, क्लार्रतराई के सरपंच लवन कुमार साहू, गोकुल राम साहू, नामराम साहू,हरीराम साहू, रामखेलावन साहू इत्यादि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।