धमतरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम मडईभाठा में त्रिदिवसिय मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी के पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने मानस प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के लोगों के द्वारा मिल जुलकर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यह आयोजन करना गांव की एकता की अद्भुत मिसाल है इस प्रकार के आयोजन से गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण का संचार होता है। रामचरितमानस में प्रेरणा मिलती है कि बड़े बुजुर्गों के बातों का अनुसरण किया जाए वर्तमान में जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पश्चिमी सभ्यता का आक्रमण हो रहा है ईससे प्रभावित लोग अपनी सभ्यता को भुल रहे उसके बचाव के लिए मानस का अध्ययन और मानस के बातों का अनुसार आवश्यक है भगवान की शरण में जाने से ही भगवान का वरदान हमें मिलेगा। हमारे बाल बच्चों को ईश्वर सुखी रखेंगे और जीवन में सुख का संचार होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश चंद्राकर पूर्व जनपद सदस्य व कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रमेश साहू ,भूषण ,मधु ,बालाराम देवांगन ,बिहारी राम साहू ,रोशन साहू आदि उपस्थित थे।