कुरुद/धमतरी। किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में कक्षा शिक्षक मुकेश कश्यप के मार्गदर्शन में ग्यारहवीं के बच्चो ने बारहवीं के लिये विदाई का आयोजन किया। मुख्य अतिथि गोपाल मगर सचिव विद्या किरण शिक्षण समिति थे।अध्यक्षता प्राचार्य अंकिता सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि समस्त शिक्षक थे। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदायनी माँ सरस्वती के पूजन वंदन और अतिथि स्वागत से हुई। ततपश्चात अतिथियों और शिक्षको ने अपने उदगार में बच्चो को अनुशासन, नैतिकता और समर्पण को अपने विचारों में ढालने की बात कही। वंही विदाई ले रहे छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विदाई ले रहे बच्चो ने अपने अनुभव का वर्णन करते हुए स्कूल में बिताए खूबसूरत पलो को याद किया। इनके मनोरंजन के लिये विभिन्न गेम्स और अन्य आयोजन भी हुए। साथ ही पल को यादगार बनाते हुए प्रेम प्रतीक भेँट कर अपनी आस्था प्रकट की।संचालन ओम चन्द्राकार और आभार प्रदर्शन सोनाली सिंह ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्याथी सहित शिक्षक स्टाफ उपस्थित थे।