Home छत्तीसगढ़ अमित राय बने सीए ब्रांच के नये चेयरमेन

अमित राय बने सीए ब्रांच के नये चेयरमेन

89
0

आयकर के नए प्रावधानों पर चर्चा के लिए स्टडी सर्कल मीटिंग का आयोजन
भिलाईनगर।
भिलाई सीए ब्रांच द्वारा सीए भवन सिविक सेंटर में आज एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें आयकर के नए प्रावधानों पर चर्चा के लिए स्टडी सर्कल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर वक्ता इंदौर से आईं सीए केमिशा सोनी एवं सीए राजेश मेहता ने शिरकत की। इनके अलावा रीजनल काउंसिल के सदस्य शशिकांत चंद्राकर भी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में मौजूद थे। सेमीनार के पश्चात आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें निवर्तमान पदाधिकारियों द्वारा नई कार्यकारिणी को पदभार सौंपा गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई।
सेमीनार की शुरूआत करते हुए प्रथम सत्र में सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की सदस्य सीए केमिशा सोनी ने इंस्टीट्यूट द्वारा सीए सदस्यों के लिए जारी गाइडलाइन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट द्वारा सभी पंजीकृत सदस्यों के लिए नई गाईडलाइन जारी की गई जो कि 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस गाइडलाईन के तहत सभी सदस्यों को किन दायरों में रहकर अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना है उसकी जानकारी दी गई है।
सेमीनार के द्वितीय सत्र में इंदौर से आए सीए राजेश मेहता ने आयकर विभाग द्वारा नई मुहिम ई एसेसमेंट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के जरिए विभाग का लक्ष्य पूरी तरह ऑनलाइन मोड में शिफ्ट होना है। साथ ही विभाग किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के खात्मे, पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए चाहता है कि टैक्सपेयर एवं टैक्स ऑफिसर का आमना-सामना नहीं हो। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया का लक्ष्य फेसलेस स्क्रूटनी और इंसानी हस्तक्षेप को खत्म करना है।
कार्यक्रम में भिलाई ब्रांच के पूर्व चेयरमेन सीए जेएल जैन, बस्तीमल सुराना, सीए राकेश ढोढी, सीए पारस छाजेड़, सीए एससी लेखवानी, सीए श्रीपाल कोठारी, सीए हर्ष जैन, सीए मिनेश जैन, सीए आरके कोठारी सहित रायपुर ब्रांच चेयरमेन सीए किशोर बरडिय़ा एवं सचिव सीए रवि ग्वालानी एवं ब्रांच के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सीए नितिन रूंगटा ने दिया।
सेमीनार के पश्चात निवर्तमान पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी को पदभार सौंपा। नई कार्यकारिणी में सीए अमित राय अध्यक्ष, सीए दीपक जैन उपाध्यक्ष, सीए प्रफुल्ल कोठारी सचिव, सीए नितिन रूंगटा कोषाध्यक्ष एवं सीए संजय खाण्डवे सिकासा चेयरमेन चुने गए हैं।