Home छत्तीसगढ़ शिव जी के अनूठे बारात देखने लोगों का लगा रहा तांता

शिव जी के अनूठे बारात देखने लोगों का लगा रहा तांता

525
0

जगह-जगह भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का किया भव्य स्वागत
भिलाईनगर।
महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा इस्पात नगरी भिलाई में भोले बाबा की भव्य बारात निकाली गई। गाजे-बाजे, भूत-पिशाच, नर कंकाल व विभिन्न झांकियों के साथ बारात इंदिरानगर हथखोज से निकली। जगह-जगह भक्तों ने बारात का भव्य स्वागत किया। इस ऐतिहासिक शिव जी की बारात देखने बड़ी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा। आन्ध्रप्रदेश का कोया नृत्य तथा बस्तरिया नृत्य करते कलाकार ,पंजाबी ढोल पार्टी,धुमाल एवं डी। जे। बारात के साथ ही चल रहे थे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। बारात में समिति के अध्यक्ष दया सिंह, दिलीप शर्मा, जाहिर खान, अभिजीत विश्वास, मान सिंह, निर्मल सिंह, मुकेश शर्मा, प्रमोद सिंह, बहादुर वर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, बृजेन्द्र मिश्रा, संतोष सिंह, आकाश यादव, दिलावर यादव, राणा ढिल्लन, सुनील गोयल, राजकुमार यादव, अफरोज, चरणजीत, रमा गुप्ता, नंदु गुप्ता, विनोद गुप्ता, अजित यादव, रवि पाल आदि उपस्थित थे।
बाबा भोलेनाथ की बारात में प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से सहित अन्य प्रदेशों के अति विशिष्ट लोग शामिल हुए। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा भोले बाबा की बारात के लिए 21 हजार निमंत्रण पत्र बांटे गए थे। यह निमंत्रण पत्र जिले से लेकर प्रदेश व देश भर के प्रमुख मंदिरों को भेजे गए थे। शैलेष नितिन त्रिवेदी, रामसेवक पैकरा, दीपक ताराचंद साहू, पूर्व सांसद आलोक संजर एवं अन्य अतिविशिष्ट लोग शामिल थे।
भोलेनाथ की बारात में इस बार 108 झांकियां विशेष आकर्षण रही। जिसमें दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, जांजगीर, जगदलपुर की झांकियां प्रमुख रूप शामिल रही। झांकियों में रामदरबार, भगवान कृष्ण कालिया युद्ध, पुतना वध, बकासूर वध, रामभग्त हनुमान दरबार, गंगा अवतरण, शंकर जी बने मदारी, भष्म आरती, शंकर जी का तांडव आदि झांकी लोगों को खूब आकर्षित किया। साथ ही नईदिल्ली से मनोज जैन एंड पार्टी की टीम व आंध्रप्रदेश का कोया नृत्य सहित बस्तर का मडिया नाचा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।
बाबा की बारात इंदिरानगर हथखोज से निकाली गई। बस्तर नृत्य दल की अगुवाई में ढोल डीजे के साथ भोलेबाबा की बारात में शहरवासी बाराती बने। नाचते-गाते लोगों ने भगवान शिव के जयकारे लगाए। बारात में भूत-पिशाच, नर कंकाल विशेष आर्कषण केन्द्र बना रहा। बाबा की बारात इंदिरा नगर हथखोज से निकलकर टीपी नगर होते हुए, नहर तिराहे से केनाल रोड, दुर्गामंदिर जोन, 3, क्रांति मार्केट, खुर्सीपार गेट बोलबम चौक से आगे आईटीआई, जोन 1 नंदी तिराहे से जोन 1 शिवालय में पूजा अर्चना के बाद एमपीआर रोड से हनुमान मंदिर, श्रीराम चौक से होकर दुर्गा पंडाल पहुंची। विवाह मंडप को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया था, जहां विशाल भंडारे के साथ भगवान शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा भोलेनाथ की बारात के साथ ही विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया था। जोन-2 दुर्गा पंडाल में विशाल भंडारा हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा दोपहर से देर शाम तक चला।
पहली बार बदला गया रूट
बाबा भोलेनाथ की बारात 11 वर्षो से बारात इंदिरा नगर से जीई रोड होते हुए पावर हाउस जाती थी, किन्तु इस वर्ष नेशनल हाईवे पर बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण की वजह से शिव बारात इंदिरा नगर हथखोज से निकल कर टीपी नगर हथखोज होते हुए नहर तिराहे से होकर केनाल रोड,गणेश तिराहे होते हुए, दुर्गा मंदिर जोन-3 रोड से शिवशक्ति चौक से जोन-3 क्रांति मार्केट कार्तिकेय चौक से आगे खुर्सीपार गेट, बोलबम चौक से आईटीआई केनाल रोड, जोन-1 नंदी तिराहे से जोन-1 शिवालय में पूजा कर एमपीआर रोड होते हुए जोन-2 हनुमान श्रीराम चौक से होकर दुर्गा पंडाल पहुंँची।