Home छत्तीसगढ़ ब्रह्माकुमारीज़ में सुख शांति को आकर्षक चित्रों के माध्यम से समझाया

ब्रह्माकुमारीज़ में सुख शांति को आकर्षक चित्रों के माध्यम से समझाया

81
0

भिलाईनगर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 राजयोग भवन में अमरनाथ की गुफा में लेसर किरणों द्वारा योगानुभूति कराई जा रही है। मैं मैं करने वाले बकरे की नहीं मै पैन की बलि अहंभाव की बलि त्याग करना है। मैं और मेरे पन का समर्पण करना है हमें इस महाशिवरात्रि पर मेरेपन को शिव पर समर्पित कर सच्ची शिवरात्रि मनाना है। 50 फीट की भव्य झांँकी में अंदर एक विशेष द्वार का निर्माण किया गया है जिसमें थोड़ा झुक कर ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं जो कि, दर्शाता है कि जीवन में सदा झुककर नम्र बनकर मेरे पन का त्याग करके ही हमें आगे बढऩा है तब जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होती है जिसे आकर्षक चित्रों के माध्यम से समझाया जा रहा है। यह झांकी सर्व के दर्शनार्थ 27 फरवरी तक प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं संध्या 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी।