बदलेगी स्कूल की सूरत , शिक्षा का स्तर में होगा सुधार
कोरबा। दिल्ली सरकार की तर्ज पर जिले के सरकारी स्कूलो की सूरत बदलने की रणनीति तैयार की जा रही है . इन स्कूलो में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा संचालित की जाएगी। कक्षा पहली से बारहवीं तक एक साथ पढ़ाई की शुरुवात होगी। नए शैक्षिणक सत्र से मूर्त रूप देने के लिए जिला शिक्षा विभाग में तैयारी भी शुरू कर दी है। बीपीएल और गरीब परिवार से आने अभिभावकों के बच्चो को चाह कर भी कई बार शिक्षा के अधिकार के तहत अंग्रेजी स्कूलो में एडमिशन नहीं मिलती इस कमी को पूरा करने में सरकारी अंग्रेजी स्कूल सहायक साबित होगी । आम तौर पर हिंदी माधयम स्कूलो में जिस तरह से निःशुल्क शिक्षा दी जाटी है वैसे हि अंग्रेजी स्कूलो में बच्चो को दाखिला देकर बच्चो को शिक्षा दी जाएगी । शिक्षा के पैटर्न को बदलने का उद्देश्य यह है कि केवल निजी स्कूल में ही नहीं बल्कि सरकारी स्कूल में भी निःशुल्क व् मुकमबल शिक्षा दी जा सकती है। इसके लिए प्रथम स्तर पर एनसीडीसी स्कूल का चयन किया गया है ।