Home छत्तीसगढ़ भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबा रहा अंचल

भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबा रहा अंचल

119
0

शिव मंदिरों में किया जलाभिषेक, विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए आयोजित
कोरबा।
औद्योगिक नगरी कोरबा के शहरी व ग्रामीण अंचलों में भगवान भोलेनाथ की भक्ति से लोग सरोबार रहे। सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। शिवलिंग में दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने मनोकामनापूर्ति का आशीष मांगा। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए।
श्री श्री शिव परिवार काली मंदिर, दुरपा रोड के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव-पार्वती विवाह का भव्य दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे शिव मंदिर पावर हाउस रोड से शिव की बारात निकली। बारात श्री राम जानकी मंदिर पुराना बस स्टैंड में देव पूजन के पश्चात दुरपा रोड पहुँची। यहाँ शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा। एसएस प्लाजा पावर हाउस रोड, अग्रसेन चौक तथा पुराना बस स्टैंड में कलाकारों के द्वारा भव्य मंचीय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। 22 फरवरी, शनिवार को माँ काली मंदिर, दुरपा रोड के समक्ष दोपहर 11.30 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन व इसी दिन संध्या 6 से रात्रि 10 बजे तक भव्य जागरण आयोजित किया गया है। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर बरमपुर सर्वमंगला नगर स्थित सिदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह 7 बजे से रूद्राभिषेक किया गया। करमा नृत्य की थाप पर शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर 12 बजे से भजन कार्यक्रम व भंडारा आयोजित किया गया। इसके अलावा शहर के सर्वमंगला मंदिर, टीपी नगर शिव मंदिर, जलाराम मंदिर, मड़वारानी मंदिर, सीएसईबी कोरबा पूर्व शिव मंदिर, हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी सहित पाली शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
0 सप्तदेव मंदिर में उमड़ी रही भीड़
हरदीबाजार मेन रोड स्थित सप्तदेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र के लोगों की लगी रही। सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर जल अभिषेक किया। साथ ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सप्त देव मंदिर के पुजारी के द्वारा व्यवस्था में लगे रहे। पूजा-अर्चना के साथ लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।