Home छत्तीसगढ़ सादगी से मनाया गया महापौर देवेन्द्र यादव का जन्मदिवस

सादगी से मनाया गया महापौर देवेन्द्र यादव का जन्मदिवस

92
0

शरद मिश्रा ने उपहार में भेंट किया ऑटो भरकर किताबें और पौधे
पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंद छात्रों के मदद की अनूठी पहल
भिलाईनगर।
भिलाईनगर विधायक और महापौर देवेंद्र यादव का जन्मदिवस उनकी मंशा अनुरूप सादगी से मनाया गया। विधायक की आज सुबह की शुरुआत सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना के साथ हुई , महापौर ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हाथ जोड़ कर हनुमान जी प्रार्थना करते हुए भिलाई के हर नागरिक के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांँगा। जन्मदिन मेयर यादव के लिए खास है। क्योंकि इस बार उन्होंने लोगों से अपील की है कि, उनके जन्मदिन पर केक और मिठाई न खिलाया जाए। इसकी जगह पर उन्हें पुरानी किताबें और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे दिए जाए। हालाँकि, उन्हें जन्मदिन पर बधाई देने वालो का आज सुबह से ही ताता लगा हुआ है बच्चे बूढ़े जवान सभी पहुंँच कर देवेन्द यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए मिठाई खिला रहे थे।
महापौर को जन्मदिन पर जीवनदीप समिति के सदस्य और युवा काँंग्रेस नेता शरद मिश्रा ने एक ऑटो किताबेंऔर पौधे भेंट किए। ऑटो को सजाकर सेक्टर-5 स्थित बंगले में लाया गया जहांँ उन्होंने देवेंद्र को भेंट किया। शरद के साथ इस कार्य में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पवार की विशेष भूमिका रही। महापौर ने कहा कि, भेंट में प्राप्त इन पुस्तकों को जरूरतमंद छात्रों तक पहुँचाया जायेगा। भेंट में मिले पौधों के संबध में उन्होंने कहा कि, पर्यावरण संरक्षण हेतु इन पौधों को जरूरत के अनुरूप शहर में लगाया जाएगा। ताकि स्वच्छ भिलाई, हरित भिलाई का सपना पूरा हो सके।
देवेंद्र यादव ने अपने मित्रों शुभचिंतकों से पहले ही अपील की थी कि, उन्हें जन्मदिन के मौके पर केक, मिठाई, गुलदस्ता व उपहार के बजाए उपलब्ध हो तो एक पौधा या पुरानी किताबें ही दी जायें। ताकि इनका इस्तेमाल जरूरत के मुताबिक हो सके और आने वाला कल बेहतर हो।
महापौर के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे शाम 5 बजे तक अपने सेक्टर-5 स्थित निवास पर लोगों से मिलकर शुभकामनायें स्वीकार करते रहे। संध्या 7 बजे पश्चात् वे बीएसएफ जवानों के बीच पहुँचे। इधर देवेंद्र यादव के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शिवनाथ नदी में उतरकर सफाई की है।
एनएसयूआई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता शिवनाथ नदी में उतरकर तीन घंटे तक किनारे की सफाई की। सोनू देवेंद्र यादव के करीबी है। दुर्ग शहर में सोनू ही देवेंद्र के सबसे करीबी युवा नेताओं में से एक है। सोनू का कहना है कि शिवनाथ नदी हमारी जीवनदायिनी है।
शिवनाथ को साफ-सुथरा रखने का दायित्व हम सबका है। विधायक व मेयर देवेंद्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर हम सबने शिवनाथ को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से सफाई अभियान शुरू किया है। अब आने वाले हर विशेष मौकों पर सफाई करने उतरेंगे और शहर को स्वच्छता का संदेश भी देंगे। इस सफाई अभियान में कार्यकारी अध्यक्ष सोनू साहू के साथ सूर्या, अमन दुबे, गोल्डी, विवेक, नवलकिशोर, गुलसन, चुनेस नेताम, राहुल देवागन, विक्की, उपस्थित थे।