भिलाईनगर। शिवजी के बारात का सफल आयोजन हेतु उप पुलिस अधीक्षक, यातायात गुरजीत सिंह, निरीक्षक सुरेन्द्र उईके, थाना प्रभारी खुर्सीपार, सूबेदार अनीष सारथी, अशोक द्विवेदी डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम भिलाई, श्रीमती प्रिती सिंह, जोन कमिश्नर एवं बोलबम समिति के अध्यक्ष दया सिंह, बिजेन्द्र मिश्रा, अभिजीत बिस्वास, विनोद गुप्ता, विवेक दुबे, देवेन्द्र यादव एवं अन्य के द्वारा 21 फरवरी को शिवजी के बारात हेतु रूट व्यवस्था निर्धारित किया गया। जिसमें शिवजी की बारात इंदिरा नगर हथखोज से ट्रांसपोर्ट नगर मोड, विश्वकर्मा मंदिर से केनाल रोड गणेश तिराहा, शिव शक्ति चौक, कार्तिक चौक जोन-3, बोलबम चौक, आईटीआई के बीच से होते हुए, जोन-1 शिवालय होते हुए, एमपीआर रोड, पोस्ट ऑफिस, हनुमान मंदिर जोन-2, श्रीराम चौक अंडा चौक होते हुए दुर्गा पंडाल जोन-2 में समापन किया जावेगा। इस दौरान समुचित मार्ग व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। यातायात पुलिस द्वारा भी शिवजी की बारात के दौरान ट्रॉफिक डायवर्ट करने विस्तृत प्लान बनाया गया है। जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर चौक, डबरा पारा चौक से ट्रॉफिक को डायवर्ट किया जावेगा। चँुंकि इस वर्ष बारात डबरापारा चौक ना आकर केनाल रोड से आई.टी.आई. तक जावेगी अत: केनाल रोड पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।