Home छत्तीसगढ़ महाशिवरात्रि महोत्सव का द्वितीय चरण झांकी का उद्घाटन आज

महाशिवरात्रि महोत्सव का द्वितीय चरण झांकी का उद्घाटन आज

102
0

भिलाईनगर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर 15 दिवसीय महोत्सव वह परमपिता ही मेरा पिता है थीम पर आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत इस्पात नगरी में पहली बार बाबा अमरनाथ की अभूतपूर्व झांकी का आयोजन सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में निर्माण किया जा रहा है। भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने बताया कि झांकी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। 20 फरवरी को पीस ऑडिटोरियम में शिव ध्वजरोहण कर महाशिवरात्रि महोत्सव का द्वितीय चरण झांकी का उद्घाटन किया जाएगा। अभूतपूर्व भव्य झांकी में अनेकानेक आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी जैसे लाइट एंड साउंड द्वारा रोमांचकारी प्रस्तुति, बहते पानी में लेजर द्वारा योग अनुभूति, अमरनाथ द्वारा अमर पथ का दर्शन एवं प्रेरणादाई चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से मानव जीवन की विभिन्न समस्याओं को समाधान के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके पश्चात यह झांकी सर्व के दर्शनार्थ 27 फरवरी तक निशुल्क रूप से प्रात: 9 से 12 बजे तक एवं संध्या 5से रात्रि 10 बजे तक रहेगी। महोत्सव के अंतर्गत आज प्रात: बोरसी सेवाकेंद्र में साधकों द्वारा गॉड् इज वन मानव चित्र बनाया गया।