Home छत्तीसगढ़ अगले वित्तीय वर्ष से जिले को डी.एम.एफ. मद में दुगुनी राशि, आठ...

अगले वित्तीय वर्ष से जिले को डी.एम.एफ. मद में दुगुनी राशि, आठ करोड़ रूपए मिलेगी

460
0

शासी परिषद की बैठक में एक करोड़ 97 लाख के 23 कार्य को सर्वसमति से किया गया स्वीकृत
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में डी.एम.एफ. की शासी परिषद् की बैठक आयोजित
धमतरी ।
जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से वर्ष 2019-20 में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर एक करोड़ 97 लाख 94 हजार रूपए के 23 कार्य किए जाएंगे। बुधवार को दोपहर तीन बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग, वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की शासी प्ररिषद की समीक्षा बैठक में सर्व-समति से इन कार्यों को स्वीकृत किया गया। कलेक्टर रजत बंसल ने बैठक में बताया कि अब जिले को डी.एम.एफ. मद में अगले वित्तीय वर्ष से (अप्रैल 2020) चार करोड़ की बजाय दुगुनी राशि यानी आठ करोड़ रूपए मिलेगी। इस पर केबिनेट मंत्री श्री लखमा ने यथोचित डी.एम.एफ. मद की राशि का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे नगरी क्षेत्र के जर्जर शाला भवनों का प्राक्कलन जल्द बना कर दें, जिससे कि यथासंभव उन भवनों का डीएमएफ मद से मरमत अथवा नवीन भवन के लिए प्रस्ताव स्वीकृत किया जा सके। इसके अलावा मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में पद के विरूद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों की रिक्तता की सूची बना लें, ताकि अगले वित्तीय वर्ष में उन्हें प्रस्तावित किया जा सके।
इसी तरह सहकारिता विभाग ऐसे सभी फड़ों की सूची बनाकर प्रस्ताव देगा, जहां धान खरीदी को सुचारू रूप से करने के लिए सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया कि वे आश्रम-छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के प्रशिक्षण, कौशल उन्नयन, खेल सामग्री इत्यादि के लिए प्रस्ताव डी.एम.एफ. से दें, ताकि छात्रावासी विद्यार्थियों का यथोचित सर्वांगीण विकास हो सके। आज की शासी परिषद् की बैठक में भी कुछ नवीन प्रस्ताव रखे गए, जिनके सैद्धांतिक स्वीकृति सर्व-समति से दी गई तथा कहा गया कि जिन कार्यों को इस वित्तीय वर्ष में नहीं किया जा पाएगा, उन्हें अगले वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित किया जाएगा। शासी परिषद् की बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के लेखों का लेखा परीक्षण कराए जाने की स्वीकृति भी ली गई। इस मौके पर विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, विधायक धमतरी रंजना साहू, कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के प्रतिनिधि प्रवीण चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर, महापौर, नगरपालिक निगम विजय देवांगन, पूर्व धमतरी विधायक गुरूमुख सिंह होरा, मोहन लालवानी, पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानू, वनमण्डलाधिकारी अमिताभ बाजपेयी सहित शासी परिषद् के सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे।