Home छत्तीसगढ़ धान खरीदी एवं खरीदी तिथि बढ़ाने को लेकर किसान व आप कार्यकर्ताओ...

धान खरीदी एवं खरीदी तिथि बढ़ाने को लेकर किसान व आप कार्यकर्ताओ ने सौंपा ज्ञापन

63
0

धमतरी । कृषि भूमि की रकबा के आधार पर पंजीकृत किसानों की धान खरीदी एवं खरीदी की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं व किसानों ने सौपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी धमतरी कृषि भूमि में बोए हुए रकबा के अनुसार पंजीकृत लाखों किसान बारदाना की कमी, लिमिट एवं टोकन नहीं कटने के कारण अभी तक धान नहीं बेच पाए हैं। दूसरी तरफ सरकार द्वारा 20 फरवरी को धान खरीदी समाप्त किया जा रहा है जो कि किसानों के साथ अन्याय हैं, आम आदमी पार्टी मांग करती है कि किसानों के हित में पूरे जिले में धान खरीदी की तिथि बढ़ाई जाएए, बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था किया जाय तथा सभी पंजीकृत किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीदी किया जाए। यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि यदि किसानों की मांगों को सरकार गभीरता से नहीं लेती तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करेगी। जिसकी समस्त जिमेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान चेतन साखरे, निशांत भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष युथ विंग, जनक ध्रुवंशी, संजय सिन्हा, डोगेन्द्र साहू, गजेंद्र साहू, चुनकेश्वर सिन्हा, विनोद साहू व अन्य किसान उपस्थित थे ।