Home छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिक लोको के साथ दौड़ेगी वाल्टेयर रुट की यात्री ट्रेेनें

इलेक्ट्रिक लोको के साथ दौड़ेगी वाल्टेयर रुट की यात्री ट्रेेनें

452
0

रायपुर में लोको बदलने में लगने वाले समय की होगी बचत
भिलाईनगर।
20 फरवरी से वाल्टेयर रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनें डीजल के बजाए इलेक्ट्रिक लोको इंजन से दौडऩे लगेगी। इसके लिए पूर्व तट रेलवे भुनेश्वर ने सूचना जारी कर दिया है। इस नई व्यवस्था से अब रायपुर से टिटिलागढ़ होकर चलने वाली ट्रेनों के लोको बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इससे समय की बचत होगी।
वाल्टेयर रेल रूट पर रायपुर से टिटिलागढ़ के बीच ओवर हेड इलेक्ट्रिक का बहुप्रतीक्षित कार्य पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही इस रूट पर 20 फरवरी से सभी यात्री ट्रेनों को इलेक्ट्रिक लोको से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से कोरबा से विशाखापटनम के बीच प्रतिदिन चलने वाली लिंक एक्सप्रेस, साप्ताहिक भगत की कोठी-विशाखापटनम, बिलासपुर-तिरुपति, एक्सप्रेस, रायपुर-विशाखापटनम पैसेंजर, दुर्ग विशाखापटनम पैसेंजर, दुर्ग जगदलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, बिलासपुर टिटिलागढ़ पैसेंजर एवं टिटिलागढ़ से रायपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेने गुरुवार से इलेक्ट्रिक लोको इंजन के जरिए अपना फेरा तय करेगी। पूर्व तट रेलवे के द्वारा जारी की गई सूचना में विशाखापटनम से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली समता एक्सप्रेस को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने से उहापोह बनी हुई है। समता एक्सप्रेस को रायपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच पहले से ही इलेक्ट्रिक लोको से चलाया जा रहा है। रायपुर स्टेशन पर इसका लोको बदलकर वाल्टेयर रुट में चलाया जाता है।
गौरतलब रहे कि, वाल्टेयर रूट पर विशाखापटनम से टिटिलागढ़ तथा वहाँं से सम्बलपुर होकर झारसुगड़ा तक पहले ही इलेक्ट्रिक लोको से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। टिटिलागढ़ से रायपुर के बीच दोहरीकरण के साथ ही विद्युतीकरण का कार्य शुरू हुआ। फिलहाल दोहरीकरण का कार्य अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो जाने से इलेक्ट्रिक लोको से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है।
फिलहाल दुर्ग से जगदलपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली एक्सप्रेस टे्रन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। जबकि दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस सहित बिलासपुर से टिटिलागढ़ और फिर वहाँं से रायपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में विद्युत लोको शेड भिलाई की लोको लगाई जाएगी। बाकी के ट्रेनों में वाल्टेयर की लोको लगेगी। इस नये विद्युतीकरण रूट पर मालगाड़ी चलाये जाने का परीक्षण सफल हो चुका है।